AirForce AFCAT Vacancy 2021 | AFCAT Recruitment

Give Rating Of this post

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको भारतीय वायुसेना में निकली नई भर्ती AirForce AFCAT Vacancy 2021 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | AFCAT Recruitment से संबंधित उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, शारीरिक मापदंड, महत्वपूर्ण तिथि, आदि सभी जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी, तो इस पूरी पोस्ट को ध्यान से जरूर से पढ़िए तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए |

AirForce AFCAT Vacancy 2021
AirForce AFCAT Vacancy 2021

AFCAT Vacancy 2021

हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय वायुसेना ने विभिन्न पदों के लिए 334 पदों के लिए पद आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता | भारतीय वायुसेना सभी युवाओं को एक सुनहरा अवसर देती हैं और अगर वायु सेना में अधिकारी की बात की जाए तो वह मौका भी आपको इस वैकेंसी में मिलेगा | AFCAT Vacancy 2021 में फ्लाइंग ब्रांच तथा ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई  हैं |इनके अलावा एयरफोर्स में NCC वालों के लिए तथा मेटेरियोलॉजी एंट्री के लिए भी वैकेंसी निकली है |

AFCAT Vacancy Detail Post Wise

Post NameNo. Of Posts
फ्लाईंग ड्यूटी96 पद
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)109 पद
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) 59 पद
NCC स्पेशल एंट्री10% Of Vacancy
मेटेरियोलॉजी एंट्री28 पद

Important Dates

AFCAT Recruitment 2021 में ऑनलाइन आवेदन 1 जून 2021 से शुरू होंगे तथा ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 रहेगी | इस दौरान आप कभी भी इस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे, जिसका लिंक नीचे दिया गया है | इसकी परीक्षा तिथि के बारे में हम  आपको आने वाले समय में सूचित कर देंगे इसके लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं  | AirForce AFCAT Vacancy 2021

Application Fees

 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ₹250 का शुल्क देना होगा, लेकिन जो NCC और मेटेरियोलॉजी के लिए आवेदन करते हैं उन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है | 

Age Limit

AirForce AFCAT Vacancy 2021 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम उम्र सीमा Flying ब्रांच के लिए 24 वर्ष है या 2 जुलाई 1998 से 1 जुलाई 2002 के बीच में जन्म होना चाहिए |

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

 ग्राउंड ड्यूटी ( टेक्निकल और नॉन टेक्निकल )  के लिए अधिकतम उम्र सीमा 26 वर्ष होनी चाहिए | या जन्मतिथि 2 जुलाई 1996 से 1 जुलाई 2002 के बीच में होनी चाहिए |

Educational Qualification

Airforce AFCAT Vacancy 2021 विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई हैं नीचे में आपको विभिन्न पदों के अनुसार उनकी शैक्षणिक योग्यताओं की जानकारी दी गई |

SR No.पदों का नामशैक्षणिक योग्यता
1. फ्लाइंग ब्रांच
कक्षा 12वीं PCM से न्यूनतम 60% अंकों के साथ होना चाहिए |
ग्रेजुएशन किसी भी विषय से न्यूनतम 60% अंकों से पास होना चाहिए |
2.ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)कक्षा 12th PCM से न्यूनतम 60% अंकों के साथ होना चाहिए |
ग्रेजुएशन किसी भी विषय से न्यूनतम 60% अंकों से पास होना चाहिए |
3.ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)कक्षा बारहवीं और ग्रेजुएशन किसी भी विषय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए |
4.NCC फ्लाइंग ब्रांच की सभी योग्यताओं के अलावा NCC का ‘C’ सर्टिफिकेट होना चाहिए |
5.मेटेरियोलॉजीScience के किसी भी स्ट्रीम / मैथ्स / स्टैटिस्टिक्स / ज्योग्रफी / कंप्यूटर एप्लीकेशन /आदि में PG डिग्री होनी चाहिए |

Selection Process

AirForce AFCAT Vacancy 2021 में अंतिम रूप से चयनित होने के लिए आपको निम्न चरणों से गुजरना होगा-

  •  ऑनलाइन परीक्षा
  •  SSB का इंटरव्यू
  •  मेडिकल
  •  फाइनल मेरिट लिस्ट

 इन चार चरणों को पूरा करने के बाद आप भारतीय वायु सेना में अधिकारी के तौर पर चयनित हो सकते हैं |

Training Process

फाइनल सिलेक्शन होने के बाद आपको जुलाई 2022 से भारतीय वायु सेना अकादमी डुंडीगल, हैदराबाद में 74 सप्ताह की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी |

Important Links

Online ApplyClick here to Apply
Official NotificationClick here to Notification
Online Demo TestClick here to Test
Join Telegram ChannelClick here to Join
More Job UpdateClick here to Update

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको Air Force AFCAT Vacancy 2021 के बारे में पूरी जानकारी दी है | अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कीजिए | ऐसे ही जानकारी पाना चाहते हैं, हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लीजिए अगर आपके मन में कुछ भी प्रश्न है तो कमेंट जरुर कीजिए |

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram