भारत के प्रमुख बांध | 45+ List | bharat ke pramukh bandh

4.3/5 - (59 votes)

जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि बांध “नए भारत के मंदिर” है | देश के विकास में विभिन्न बांध परियोजनाओं (Dams Of India In Hindi) का भी महत्वपूर्ण योगदान है | भारत की प्रमुख नदी घाटी बांध परियोजनाओं (bharat ke pramukh bandh) के बारे में इस पोस्ट में हम जानेंगे | पहले हम लोग बांधों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य पड़ेंगे और उसके बाद भारत के सभी प्रमुख बांधों की पूरी लिस्ट जानेंगे |

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह टॉपिक भूगोल का बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं | तो आप इस पूरी पोस्ट को ध्यान से जरूर से पढ़ें |

bharat ke pramukh bandh
भारत के प्रमुख बांध In Hindi

बांध किसे कहते हैं ?

बांध एक प्रकार से अवरोधक (Barrier) होते हैं, जो नदी के जल प्रवाह को रोकने का काम करते हैं | बांधों को बनाने के विभिन्न उद्देश्य होते हैं, जैसे कि – सिंचाई, विद्युत उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण, आदि |

एक बांध के अनेक उद्देश्य होते हैं इसीलिए विभिन्न बांध परियोजनाओं को बहुउद्देशीय परियोजनाएं भी कहा जाता है |


बांधों के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

  • भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है, जिसकी ऊंचाई 260.5 मीटर है |
    • टिहरी बांध उत्तराखंड में भागीरथी नदी पर स्थित है |
  • भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील गोविंद बल्लभ पंत सागर है, जो रिहंद बांध का जल क्षेत्र है |
  • भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है |
    • हीराकुंड बांध उड़ीसा के संबलपुर जिले में महानदी पर स्थित है |
    • मुख्य हिराकुंड बांध 4.8 किलोमीटर और कुल 25.79 किलोमीटर लंबा है |
  • भाखड़ा और नांगल दो अलग-अलग बांध है |
    • भाखड़ा बांध हिमाचल प्रदेश में स्थित है |
    • नांगल उससे नीचे की ओर पंजाब में स्थित है |
    • यह दोनों बांध सतलज नदी पर स्थित है |
  • मिट्टी से बना हुआ भारत का सबसे बड़ा बांध है नागार्जुन सागर बांध, जोकि तेलंगाना में स्थित है |
  • आर्क आकार का भारत का सबसे बड़ा बांध (Biggest Arch Dam Of India) इडुक्की बांध है, जो केरल में स्थित है |
  • प्रमुख बांधों में भारत का सबसे पुराना बांध तमिलनाडु में कावेरी नदी पर कलनई बांध है |

भारत के प्रमुख बांध सूची | List Of Dams Of India

क्र. सं.बांध परियोजनानदी का नामराज्य का नाम
1.टिहरी बांधभागीरथी नदीउत्तराखंड
2.हीराकुंड बांधमहानदीउड़ीसा
3.सरदार सरोवर बांधनर्मदा नदीगुजरात
4.फरक्का बांध परियोजनाहुगली नदीपश्चिम बंगाल
5.उरी बांधझेलम नदीजम्मू कश्मीर
6.दुलहस्ते बांधचिनाब नदीजम्मू कश्मीर
7.सलाल बांध परियोजनाचिनाब नदीजम्मू कश्मीर
8.बगलिहार बांधचिनाब नदीजम्मू कश्मीर
9.रणजीत सागर बांध (थीन बांध)रावी नदीजम्मू-कश्मीर और पंजाब
10.भाखड़ा नांगल बांधसतलज नदीहिमाचल प्रदेश और पंजाब
11.पोंग बांधव्यास नदीहिमाचल प्रदेश
12.नाथपा झाकड़ी बांधसतलज नदीहिमाचल प्रदेश
13.धौलीगंगा बांधधौली गंगा नदीउत्तराखंड
14.रिहंद बांधरिहंद नदीउत्तर प्रदेश
15.रानी लक्ष्मीबाई (राजघाट बांध)बेतवा नदीउत्तर प्रदेश
16.माताटीला बांधबेतवा नदीउत्तर प्रदेश
17.मैथन बांधबराकर नदीझारखंड
18.तिलैया बांधबराकर नदीझारखंड
19.पंचेत बांधदामोदर नदीझारखंड
20.मयूराक्षी बांध परियोजनामयूराक्षी नदीपश्चिम बंगाल
21.बीसलपुर बांधबनास नदीराजस्थान
22.माही बजाज सागरमाही नदीराजस्थान
23.राणा प्रताप सागर बांधचंबल नदीराजस्थान
24.जवाहर सागर बांधचंबल नदीराजस्थान
25.गांधी सागर बांधचंबल नदीमध्य प्रदेश
26.इंदिरा सागर बांधनर्मदा नदीमध्य प्रदेश
27.ओंकारेश्वर बांध परियोजनानर्मदा नदीमध्य प्रदेश
28.उकाई बांधतापी नदीगुजरात
29.काकरापार बांधतापी नदीगुजरात
30.कोयना बांधकोएना नदीमहाराष्ट्र
31.उजनी बांधभीमा नदीमहाराष्ट्र
32.जायकवाडी बांधगोदावरी नदीमहाराष्ट्र
33.कृष्णा राजा सागर बांधकावेरी नदीकर्नाटक
34.शिवसमुद्रम बांध परियोजनाकावेरी नदीकर्नाटक
35.अलमाटी बांधकृष्णा नदीकर्नाटक
36.तुंगभद्रा बांधतुंगभद्रा नदीकर्नाटक
37.नागार्जुन सागर बांधकृष्णा नदीतेलंगाना
38.पोचमपाद बांध (श्रीराम सागर प्रोजेक्ट)गोदावरी नदीतेलंगाना
39.श्रीशैलम बांधकृष्णा नदीआंध्र प्रदेश
40.सोमासिला बांधपेन्नार नदीआंध्र प्रदेश
41.इडुक्की बांधपेरियार नदीकेरल
42.मुल्लापेरियार बांधपेरियार नदीकेरल
43.बनसुरा सागर बांधकाबिनी नदीकेरल
44.मेट्टूर बांधकावेरी नदीतमिल नाडु
45.कल्लनाई बांधकावेरी नदीतमिल नाडु
List Of Dams Of India

bharat ke pramukh bandh Map

Map of India Dams in hindi
Bharat Ke Pramukh bandh Map

बांधों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)

भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है ?

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

उत्तराखंड राज्य में भागीरथी नदी पर स्थित टिहरी बांध भारत का सबसे ऊंचा बांध है | जिसकी जानकारी हमने EXAM TAK पर है |

भारत का सबसे पुराना बांध कौन सा है ?

तमिलनाडु में कावेरी नदी पर स्थित कल्लनाई बांध भारत का सबसे पुराना बांध माना जाता है |

सरदार सरोवर बांध कहां पर स्थित है ?

सरदार सरोवर बांध गुजरात राज्य में नर्मदा नदी पर केवड़िया में स्थित है | सरदार सरोवर बांध के पास में स्टेचू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) भी स्थित है |

भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है ?

भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है, जोकि उड़ीसा के संबलपुर जिले में महानदी पर स्थित है |


यह भी जरूर पढ़ें –


दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए | bharat ke pramukh bandh , dams of india in hindi

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram