No Image Available

Gagan Pratap SSC Maths Chapter Wise 8000+ TCS MCQ Book

 Author: Gagan Pratap  Category: Mathematics  Publisher: Champion Publication  Pages: 1020  Language: Bilingual  Tags: Math BookSSC CGLTop Books For SSC Exams |
 Book Detail:

Gagan Pratap SSC Maths Chapter Wise 8000+ TCS MCQ Book Details –

अगर आप भी SSC की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो गणित विषय के महत्व का आपको अच्छा खासा अंदाजा होगा, क्योंकि गणित विषय का महत्वपूर्ण role होता है SSC की परीक्षाओं में |

यहां पर आपको गगन प्रताप द्वारा हाल ही में जारी की गई गणित की नई किताब Gagan Pratap SSC Maths Chapter Wise 8000+ TCS MCQ Book Review की पूरी जानकारी देने वाले हैं कि इस किताब की क्या विशेषताएं हैं ? कौन से टॉपिक शामिल किए गए हैं ? और किन विद्यार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण रहेगी और खरीदनी चाहिए या नहीं पूरी जानकारी के लिए जरूर पढ़ें |

गगन प्रताप 2016 से ही SSC की विभिन्न परीक्षाओं के लिए गणित विषय के Best teachers में शामिल हैं और अभी वे Careerwill App पर अपने Paid Batch में पढ़ाते LIVE हैं साथ ही उनके YouTube Channel पर 3 Million + से ज्यादा विद्यार्थी जुड़े हुए हैं |

गगन प्रताप सर ने 22 सितंबर को गणित की Practice करने के लिए एक नई किताब Launch की, जिसमें Chapterwise और Examwise प्रश्नों को विभाजित किया गया है, जो कि अभी तक अन्य किसी भी अच्छी किताब में नहीं मिलता है |

इस किताब की खास विशेषता यह है  कि अगर आपको प्रतिशत टॉपिक (Percentage) के वे प्रश्न, जो SSC CGL की परीक्षा में पूछे गए वह आपको एक साथ मिल जाएंगे | इसी तरह से SSC CGL, CHSL, MTS, CPO और Phase Exam के सभी प्रश्न मिल जाएंगे |

अगर आप भी प्रश्नों की अच्छे से प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो यह किताब आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगी, जहां पर आपकी Practice अच्छी हो जाएगी | कुछ और महत्वपूर्ण विशेषताएं देख लेते हैं –

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

Gagan Pratap SSC Maths Chapter Wise Book विशेषताएं

  • TCS द्वारा आयोजित हाल ही के वर्षों के प्रश्न शामिल किए गए हैं |
  • 2018 से 2021 के बीच विभिन्न परीक्षाओं के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न अलग-अलग Topicwise शामिल किए गए हैं |
  • आने वाली परीक्षाओं के लिए संभावित प्रश्न शामिल हैं, ना कि पुराने टाइप के प्रश्न जो अब नहीं पूछते |
  • SSC की सभी परीक्षाओं के प्रीवियस ईयर प्रश्न जो 2018 से TCS ने करवाए हैं, वह सारे एक साथ मिल जाएंगे |
  • किताब की Paper Quality और Binding अच्छी है, जिसे पढ़ने में परेशानी नहीं होगी |
  • प्रत्येक प्रश्न के Solutions अच्छे से समझाएं गए हैं, जिससे आप समझ सके |

Gagan Pratap SSC Maths Chapter Wise MCQ Topics

  1. संख्या पद्धति (Number system)
  2. सरलीकरण (simplification)
  3. घात घातांक एवं करणी (surds and indices)
  4. HCF And LCM
  5. प्रतिशत (percentage)
  6. लाभ और हानि (profit and loss)
  7. बट्टा (discount)
  8. साधारण ब्याज (simple interest)
  9. चक्रवर्ती ब्याज (compound interest)
  10. अनुपात और समानुपात (ratio and proportion)
  11. मिश्रण (mixture and alligation)
  12. साझेदारी (Partnership)
  13. औसत (Average)
  14. समय और कार्य (time and work)
  15. नल और टंकी (Pipe and cistern)
  16. समय और दूरी (time and distance)
  17. नाव और धारा (boat and stream)
  18. बीजगणित (algebra)
  19. त्रिकोणमिति (trigonometry)
  20. ऊंचाई और दूरी (Height & Distance)
  21. ज्यामिति (geometry)
  22. Co-ordinate geometry
  23. बहुभुज (Polygon)
  24. 2D क्षेत्रमिति (2D-Mensuration)
  25. 3D क्षेत्रमिति (3D-Mensuration)
  26. अन्य विविध प्रश्न (miscellaneous questions)
  27. समंको की व्याख्या (DI)

क्या आपको Gagan Pratap SSC Maths Book खरीदनी चाहिए ?

अगर आप SSC के Previous Year Questions 2018 से 2022 तक के नवीनतम सभी प्रश्न Topicwise और Examwise Practice करना चाहते हैं और आपने पहले से कोई किताब नहीं खरीद रखी है, तो आपको जरूर खरीद लेना चाहिए, जो आपके लिए काफी मददगार रहेगी |

अगर आप पहले से ही किसी किताब से Practice कर रहे हैं, तो पहले उसी को एक बार Revise कीजिए उसके बाद आपके पास समय बचे तो आप इस किताब की तरफ जा सकते हैं, यहां Gagan Pratap की SSC CGL Mains 2400 Questions वाली किताबें खरीद सकते हैं, जहां पर सिर्फ CGL Mains के महत्वपूर्ण प्रश्न है |

अगर आपके Concept ज्यादा क्लियर नहीं है, तो आपके लिए अच्छा रहेगा कि इस बुक के साथ गगन प्रताप का Carrerwill App पर Batch भी खरीद लीजिए, ताकि आपको अच्छे से समझ आएगा अन्यथा आपको परेशानी होगी |

अगर आप गगन प्रताप का बेच नहीं खरीदना चाहते हैं और आपके बेसिक क्लियर नहीं है, तो आपको Rakesh Yadav Classnotes या Rakesh Yadav 7300 वाली किताब खरीदनी चाहिए |

यहाँ पर मैंने आपको सभी बातें बता दी हैं, जो मेरे अनुभव के आधार पर मैंने की है, अगर आपको खरीदनी है तो नीचे Link दिया गया है, यहां से आप Amazon पर जाकर खरीद पाएंगे | अन्य कोई दूसरी किताब खरीदने के लिए यहां क्लिक करके देख लीजिए (Best Books For SSC Exams) |

Buy Book Now

Gagan Pratap SSC Maths 8000+ TCS MCQ Book PDF

वैसे तो इस किताब की कोई Official PDF जारी नहीं की गई है, लेकिन अगर आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं, तो शायद मिल भी जाए, लेकिन मेरा सुझाव यही है कि अगर आप Seriously परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो PDF से गणित के प्रश्न सॉल्व नहीं हो पाते हैं और इतनी बड़ी किताब के सारे प्रश्न तो बिल्कुल solve नहीं कर पाएंगे, इसलिए आप कोई भी किताब प्रैक्टिस के लिए Physically Paperback जरूर से खरीद लीजिए |

अगर आपको यह Review अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और सामान्य ज्ञान के लिए EXAM TAK को Follow कीजिए ज्यादा जानकारी के लिए हमारे Telegram Channel से भी जुड़े |

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)


 Back

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram