कांग्रेस के सभी अधिवेशन की सूची | Congress Ke Adhiveshan List

4.4/5 - (16 votes)

कांग्रेस के सभी अधिवेशन की सूची (Congress Ke Adhiveshan List) 1885 से 1947 तक सभी अधिवेशन के स्थान और अध्यक्ष के साथquestions and PDF की पूरी जानकारी दी गई है |

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा था | जबसे 1885 में कांग्रेस की स्थापना हुई, तभी से कांग्रेस के आजादी तक लगातार अधिवेशन हुए ।

उन सभी अधिवेशन में कांग्रेस की रणनीति भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए होती थी और वर्तमान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में यह टॉपिक महत्वपूर्ण है, जहां से अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं ।

यहां पर आपको पहले सभी अधिवेशन की पूरी सूची, स्थान और अध्यक्ष के बारे में लिस्ट दी गई है | उसके बाद में कांग्रेस अधिवेशन से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य जो बार-बार पूछे जाते हैं, उनको विस्तार से समझाया गया है ।

आप इस पूरे टॉपिक को ध्यान से पढ़िए और याद कीजिए ।

Congress Ke Adhiveshan
Congress Ke Adhiveshan

कांग्रेस के सभी अधिवेशन सूची | Congress Ke Adhiveshan List

अधिवेशनवर्षस्थानअध्यक्ष
पहला अधिवेशन1885मुंबईव्योमेश चंद्र बनर्जी
दूसरा अधिवेशन1886कोलकातादादा भाई नौरोजी
तीसरा अधिवेशन1887मद्रासबदरुद्दीन तैयब जी
चौथा अधिवेशन1888इलाहाबादजॉर्ज यूल
5 वा अधिवेशन1889मुंबईसर विलियम वेडरबर्न
छठा अधिवेशन1890कोलकाताफिरोजशाह मेहता
सातवा अधिवेशन1891नागपुरआनंद चार्लु
आठवां अधिवेशन1892इलाहाबादव्योमेश चंद्र बनर्जी
नोवा अधिवेशन1893लाहौरदादा भाई नौरोजी
10 वां अधिवेशन1894मद्रासअलफ्रेड वेब
ग्यारहवां अधिवेशन1895पुणेसुरेंद्रनाथ बनर्जी
12 वा अधिवेशन1896कोलकातारहिमतुल्ला सयानी
13 वा अधिवेशन1897अमरावतीसी. संकरण नायर
14 वां अधिवेशन1898मद्रासआनंद मोहन दास
15 वां अधिवेशन1899लखनऊरमेश चंद्र दत्त
16 वां अधिवेशन1900लाहौरएन.जी. चंन्द्रावरकर
17 वां अधिवेशन1901कोलकातादिनशा वाचा
18 वां अधिवेशन1902अहमदाबादसुरेंद्रनाथ बनर्जी
19 वां अधिवेशन1903मद्रासलालमोहन घोष
20 वां अधिवेशन1904मुंबईसर हेनरी काटन
21 वां अधिवेशन1905बनारसगोपाल कृष्ण गोखले
22 वां अधिवेशन1906कोलकातादादाभाई नौरोजी
23 वां अधिवेशन1907सूरतरासबिहारी घोष
24वां अधिवेशन1908मद्रासडॉक्टर रासबिहारी घोष
25 वां अधिवेशन1909लाहौरपंडित मदन मोहन मालवीय
26 वां अधिवेशन1910इलाहाबादविलियम वेडरबर्न
27 वां अधिवेशन1911कोलकातापंडित शिवनारायण धर
28 वां अधिवेशन1912बांकीपुरआर.एन. मुधोलकर
29 वां अधिवेशन1913कराचीसैयद मोहम्मद बहादुर
30 वां अधिवेशन1914मद्रासभूपेंद्र नाथ बोस
31 वां अधिवेशन1915मुंबईसत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा
32 वां अधिवेशन1916लखनऊअंबिकाचरण मजूमदार
33 वां अधिवेशन1917कोलकाताएनी बेसेन्ट
विशेष अधिवेशन1918मुंबईहसन इमाम
34 वा अधिवेशन1918दिल्लीपंडित मदन मोहन मालवीय
35वां अधिवेशन1919अमृतसरपंडित मोतीलाल नेहरू
विशेष अधिवेशन1920कोलकातालाला लाजपत राय
36 वां अधिवेशन1920नागपुरसी. वी. राधवाचारियर
37 वां अधिवेशन1921अहमदाबादहकीम अजमल खां
38 वां अधिवेशन1922गयादेशबंधु चितरंजन दास
39 वां अधिवेशन1923काकीनाडामौलाना मोहम्मद अली
विशेष अधिवेशन1923दिल्लीअबुल कलाम आजाद
40वां अधिवेशन1924बेलगाममहात्मा गांधी
41 वां अधिवेशन1925कानपुरसरोजिनी नायडू
42 वां अधिवेशन1926गुवाहाटीश्रीनिवास आयगार
43 वां अधिवेशन1927मद्रासएम. ए. अंसारी
44 वां अधिवेशन1928कोलकातापंडित मोतीलाल नेहरू
45 वां अधिवेशन1929लाहौरपंडित जवाहरलाल नेहरू
46 वां अधिवेशन1931कराचीसरदार वल्लभभाई पटेल
47 वां अधिवेशन1932दिल्लीअमृत रणछोड़ दास सेठ
48 वां अधिवेशन1933कोलकातानेल्ली सेन गुप्ता
49 वां अधिवेशन1934मुंबईडॉ राजेंद्र प्रसाद
50वां अधिवेशन1936लखनऊपंडित जवाहरलाल नेहरू
51 वां अधिवेशन1937फैजपुरपं. जवाहरलाल नेहरू
52 वां अधिवेशन1938हरिपुरासुभाष चंद्र बोस
53 वां अधिवेशन1939त्रिपुरीसुभाष चंद्र बोस
54 वां अधिवेशन1940रामगढ़अबुल कलाम आजाद
55 वां अधिवेशन1946मेरठजे बी कृपलानी
विशेष अधिवेशन1947दिल्लीडॉ राजेंद्र प्रसाद
56 वां अधिवेशन1948जयपुरपट्टाभि सीतारमैया
57 वां अधिवेशन1950नासिकपुरुषोत्तम दास टंडन
Congress Ke Adhiveshan list in hindi

कांग्रेस अधिवेशन संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • कांग्रेस की स्थापना एक अंग्रेज अधिकारी ए ओ ह्यूम ने 1885 में की थी । उस समय भारत का वायसराय लॉर्ड डफरिन था ।
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी थे, जिन्होंने 1885 में मुंबई अधिवेशन की अध्यक्षता की थी, जिसमें 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
  • कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैयबजी थे, जिन्होंने 1887 में मद्रास में तीसरे अधिवेशन की अध्यक्षता की ।
  • कांग्रेस के पहले अंग्रेज अध्यक्ष इलाहाबाद में 1888 में चौथे अधिवेशन में जॉर्ज यूल बने ।
  • 1896 के कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में पहली बार राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाया गया । उस अधिवेशन के अध्यक्ष रहमतुल्लाह सयानी थे ।
  • कांग्रेस के 1906 के कोलकाता अधिवेशन में पहली बार स्वराज शब्द का प्रयोग किया, जिसके अध्यक्ष दादा भाई नौरोजी थे ।
  • कांग्रेस, 1907 के 23वें अधिवेशन में दो हिस्सों में बट गया गरम दल और गरम दल । इसकी अध्यक्षता डॉ रासबिहारी बोस ने की थी यह सूरत में हुआ था ।
  • 1908 के मद्रास अधिवेशन में कांग्रेस संविधान का निर्माण किया गया ।
  • पहली बार जन गण मन कांग्रेस के 1911 में हुए कोलकाता अधिवेशन में गाया गया था, जिसकी अध्यक्षता पंडित बिशननारायण धर ने की थी ।
  • कांग्रेस के 1915 में मुंबई में आयोजित अधिवेशन में लॉर्ड वेलिंगटन ने हिस्सा लिया था ।
  • कांग्रेस के 1916 में लखनऊ में आयोजित 32 वे अधिवेशन में नरम दल और गरम दल वापस एक हुए तथा कांग्रेस और मुस्लिम लीग का समझौता हुआ । इसकी अध्यक्षता अंबिका चरण मजूमदार ने की थी ।
  • कांग्रेस के 1917 के कोलकाता अधिवेशन में एनी बेसेंट पहली महिला अध्यक्ष बनी थी ।
  • कांग्रेस के 1920 में कोलकाता में आयोजित विशेष अधिवेशन में असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव पास किया, जिसकी अध्यक्षता लाला लाजपत राय ने की थी ।
  • 1923 में दिल्ली में आयोजित विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता अबुल कलाम आजाद ने की, ये सबसे युवा अध्यक्ष बने थे ।
  • 1925 में कांग्रेस के 41 वें अधिवेशन में सरोजिनी नायडू ने अध्यक्षता की । सरोजिनी नायडू कांग्रेस के अध्यक्ष बनने वाली पहली भारतीय महिला थी । यह अधिवेशन कानपुर में हुआ था ।
  • 1926 में गुवाहाटी में हुए अधिवेशन में सभी सदस्यों के लिए खादी वस्त्र अनिवार्य किए गए ।
  • 1927 में डॉक्टर M. A. अंसारी की अध्यक्षता में मद्रास में आयोजित अधिवेशन में पूर्ण स्वाधीनता की मांग की गई ।
  • 1929 में लाहौर में आयोजित हुए कांग्रेस के 45 वें अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की मांग की गई | इस अधिवेशन की अध्यक्षता पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी । इसी अधिवेशन में 26 जनवरी को स्वाधीनता दिवस मनाने की घोषणा हुई थी ।
  • 1931 में सरदार वल्लभ भाई पटेल के अध्यक्षता में कराची में आयोजित अधिवेशन में मौलिक अधिकारों की मांग की गई ।
  • 1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरु की अध्यक्षता में फैजपुर (महाराष्ट्र) में पहली बार किसी गांव में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था ।
  • भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष आचार्य जे. बी. कृपलानी थे ।

कॉन्ग्रेस अधिवेशन से संबंधित प्रश्न (FAQ)

  1. कांग्रेस का पहला अधिवेशन कहां पर हुआ था ?

    कांग्रेस का पहला अधिवेशन मुंबई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत पाठशाला में हुआ था जिसके अध्यक्ष योगेश चंद्र बनर्जी थे | इस अधिवेशन में 72 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

  2. कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?

    कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष एनी बेसेंट 1917 के कोलकाता अधिवेशन में बनी थी | सभी अधिवेशन की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी है |

  3. आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?

    भारत की आजादी के समय कांग्रेस की अध्यक्ष आचार्य जेबी कृपलानी थे | इससे पहले उन्होंने 1946 के मेरठ अधिवेशन की अध्यक्षता की थी

  4. महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष कब बने थे ?

    महात्मा गांधी कांग्रेस के 1924 के बेलगांव में आयोजित 40 वें अधिवेशन के अध्यक्ष बने थे

  5. कांग्रेस का सूरत अधिवेशन कब हुआ था ?

    कांग्रेस का सूरत में अधिवेशन 1907 में रासबिहारी घोष की अध्यक्षता में हुआ था | इस अधिवेशन में कांग्रेस दो हिस्सों में बट गया था – 1.गरम दल और 2.नरम दल

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नई जानकारी के लिए अभी Telegram Channel से जुड़े

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

3 thoughts on “कांग्रेस के सभी अधिवेशन की सूची | Congress Ke Adhiveshan List”

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram