फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण दिवस और थीम | Important Days In February Hindi

4.5/5 - (4 votes)

फरवरी 2023 माह के महत्वपूर्ण दिवस और थीम (Important Days In February Hindi) की पूरी सूची और विस्तार से जानकारी दी गई है, जो अति महत्वपूर्ण है जरूर पढ़े |

महत्वपूर्ण दिवस से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, इसलिए इस Article को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें |

यहां पर पहले सभी महत्वपूर्ण दिवस की सूची (Imp Days List) दी गई है, जिसे आप आसानी से Revise कर सके और उसके बाद में सभी दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है जिसे जरूर से पढ़े |

महत्वपूर्ण बिंदु -

फरवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस की सूची

क्र.सं.तारीखदिवस
1.1 फरवरीकोस्ट गार्ड स्थापना दिवस
2.2 फरवरीविश्व आर्द्रभूमि दिवस
3.4 फरवरीअंतरराष्ट्रीय मानव दिवस
4.4 फरवरीविश्व कैंसर दिवस
5.10 फरवरीविश्व दलहन दिवस
6.11 फरवरीअंतर्राष्ट्रीय महिला वैज्ञानिक दिवस
7.11 फरवरीविश्व यूनानी दिवस
8.12 फरवरीराष्ट्रीय उत्पादकता दिवस
9.13 फरवरीराष्ट्रीय महिला दिवस
10.13 फरवरीविश्व रेडियो दिवस
11.15 फरवरीअंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस
12.20 फरवरीअरुणाचल और मिजोरम स्थापना दिवस
13.20 फरवरीविश्व सामाजिक न्याय दिवस
14.21 फरवरीअंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
15.24 फरवरीकेंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
16.27 फरवरीराष्ट्रीय प्रोटीन दिवस
17.28 फरवरीराष्ट्रीय विज्ञान दिवस
Important Days In February Hindi list
Important Days In February Hindi

महत्वपूर्ण दिवस पूरी जानकारी

कोस्ट गार्ड स्थापना दिवस : 1 फरवरी

  • तटीय सुरक्षा के लिए 1977 में कोस्ट गार्ड की स्थापना की गई थी ।
  • 2023 में कोस्ट गार्ड का 47 वां स्थापना दिवस मनाया गया है |
  • कोस्ट गार्ड अकैडमी मैंगलोर में है ।
  • मुख्यालय – नई दिल्ली
  • महानिदेशक – वीएस पठानिया
  • यहां से पढ़ें वर्तमान में कौन क्या है ?

विश्व आर्द्रभूमि दिवस : 2 फरवरी

  • 1997 से प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • 2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर शहर में रामसर संधि हुई थी ।
  • 2023 विश्व आर्द्रभूमि दिवस की थीम है – “वेटलैंड रेस्टोरेशन
  • भारत में वर्तमान में 75 रामसर स्थल है ।

अंतरराष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस : 4 फरवरी

  • वर्ष 2021 से प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • इस दिन का उद्देश्य विभिन्न धर्मों और संस्कृति और विश्वास के बारे में जागरूकता बढ़ाना ।

विश्व कैंसर दिवस : 4 फरवरी

  • वर्ष 2000 से प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • यह दिवस जनता को शिक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ।
  • 2023 में विश्व कैंसर दिवस की थीम हैं – “Close the care gap”
  • Note : बच्चों और किशोरों में कैंसर के प्रति जागरूकता हो बढ़ाने के लिए 15 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है |

विश्व दलहन दिवस : 10 फरवरी

  • 2016 से प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर दालों के महत्व और उस के माध्यम से प्राप्त होने वाले पोषण प्राप्त करने के लिए किया जाता है ।
  • 2023 में विश्व दलहन दिवस की थीम है – “सतत भविष्य के लिए दालें”

अंतर्राष्ट्रीय महिला वैज्ञानिक दिवस : 11 फरवरी

  • वर्ष 2015 से प्रत्येक वर्ष युक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 11 फरवरी को विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • इसका उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना हैं ।

विश्व यूनानी दिवस 11 फरवरी

  • प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य यूनानी चिकित्सा प्रणाली के बारे में जागरूकता बढ़ाना है ।
  • विश्व यूनानी दिवस 2023 की थीम है – “युनानी मेडिसिन फाॅर पब्लिक हेल्थ”

राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस : 12 फरवरी

  • भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन है राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) के द्वारा प्रत्येक वर्ष 12 फरवरी को National productivity day मनाया जाता है ।
  • इसका उद्देश्य देश में सभी क्षेत्रों में उत्पादकता और गुणवत्ता जागरूकता को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है ।
  • राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की स्थापना 1958 में हुई थी ।

राष्ट्रीय महिला दिवस : 13 फरवरी

  • प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को सरोजिनी नायडू की जयंती पर राष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
  • विश्व महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है ।

विश्व रेडियो दिवस : 13 फरवरी

  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2012 से प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • इसका उद्देश्य मनोरंजन, सूचना और संचार माध्यम के रूप में रेडियो के महत्व को बताना है ।
  • 2023 विश्व रेडियो दिवस की थीम है – “रेडियो और शांति”

अरुणाचल और मिजोरम स्थापना दिवस : 20 फरवरी

  • 20 फरवरी 1981 को अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम भारत के नए राज्य बने थे |
  • मिजो नेशनल फ्रंट के संघर्ष के कारण 1972 में मिजोरम को केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया था और फिर 1987 में पूर्ण राज्य बनाया गया था ।
  • शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश को North East Frontier alliance (NEFA) के रूप में जाना जाता था, फिर 1972 में इसे केंद्र शासित प्रदेश और 1987 में 55 वें संविधान संशोधन के तहत इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया ।

विश्व सामाजिक न्याय दिवस : 20 फरवरी

  • 2009 से प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
  • इसका उद्देश्य निर्धनता, बेरोजगारी और परित्याग के समस्याओं का सामना करना है ।

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस : 21 फरवरी

  • वर्ष 2000 से प्रत्येक वर्ष यूनेस्को द्वारा 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • इस दिवस को मनाने की पहल बांग्लादेश ने की थी ।
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 में हिंदी की देवनागरी लिपि को आधिकारिक राजभाषा माना गया है ।
  • संविधान के सभी अनुच्छेद पढ़ें

केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस : 24 फरवरी

  • प्रतिवर्ष 24 फरवरी को केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central excise day) के रुप में मनाया जाता ।
  • 24 फरवरी 1944 को केंद्रीय उत्पाद शुल्क और नमक अधिनियम लागू था ।
  • मार्च 2017 में इसका नाम Central Board of Excise And Customs (CBEC) कर दिया गया ।

राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस : 27 फरवरी

  • वर्ष 2020 से प्रत्येक वर्ष 27 फरवरी को राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस के रूप में मनाया जाता है |
  • इस दिवस के द्वारा प्रोटीन के पोषण संबंधी लाभों के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है।
  • भारत सरकार ने 2018 में पोषण अभियान की शुरुआत भी की थी |

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : 28 फरवरी

  • आम लोगों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा 1987 से प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • 28 फरवरी 1928 को सी. वी. रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी |
  • 1930 में सी वी रमन को नोबेल पुरस्कार भी मिला था |
  • Note: विश्व विज्ञान दिवस 10 नवंबर को मनाया जाता है ।

यहां से पढ़ें जनवरी माह के सभी दिवस

फरवरी के महत्वपूर्ण दिवस संबंधित प्रश्न [FAQ]

  1. विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है ?

    1997 से प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य रामसर स्थल का संरक्षण करना है |

  2. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?

    राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन सी वी रमन ने 1928 में रमन प्रभाव की खोज की थी |

  3. राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

    13 फरवरी को सरोजिनी नायडू की जयंती पर राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है | जबकि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हैं |

  4. विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है ?

    प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है |


अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें | New Update सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़े और यहां से सभी Topics की PDF Bundle एक साथ प्राप्त करें |

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

2 thoughts on “फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण दिवस और थीम | Important Days In February Hindi”

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram