भारतीय संविधान के 22 भाग पढ़ें | Parts of Indian Constitution In Hindi

4.4/5 - (18 votes)

इस पोस्ट में हम भारतीय संविधान के सभी 22 भागों (Parts of Indian Constitution) और उनसे संबंधित अनुच्छेद (Samvidhan Ke Sabhi Bhag) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है

भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है, जिसमें 12 अनुसूचियां, 395 अनुच्छेद तथा 22 भाग है | जब संविधान का निर्माण किया गया था, उस समय हमारे संविधान में 8 अनुसूचियां थी, लेकिन अभी 12 अनुसूचियां हैं | यह आपको महत्वपूर्ण याद रखना है |

संविधान के प्रमुख भाग | Parts of Indian Constitution

इस पोस्ट में हम आपको संविधान के सभी 22 भागों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | संविधान के सभी अनुच्छेद इन्हीं भागों में बांटे गए हैं |

संविधान के भाग किसे कहते हैं ? – सरल शब्दों में अगर मैं कहूं तो – संविधान पूरी एक किताब है,जैसे हमारी कोई विषय की किताब होती हैं और उसमें अलग-अलग टॉपिक होते हैं | उसी तरह से संविधान की किताब में 22 टॉपिक हैं, जिन्हें हम संविधान के भाग कहते हैं |

परीक्षा के दृष्टिकोण से यह टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं तो आप इसे पूरा ध्यान से जरूर से पढ़िए तथा अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर से कीजिए, ताकि हम आपके लिए आगे भी ऐसी पोस्ट ला सकें |

Parts of Indian Constitution
Parts of Indian Constitution in hindi

भारतीय संविधान के भाग | Parts of Indian Constitution List

भाग 1संघ और उसके क्षेत्रअनुच्छेद 1 से 4
भाग 2नागरिकता का उल्लेखअनुच्छेद 5 से 11
भाग 3मौलिक अधिकार का प्रावधानअनुच्छेद 12 से 35
भाग 4नीति निर्देशक तत्वअनुच्छेद 36 से 51
भाग 4 (A)मौलिक कर्तव्यअनुच्छेद 51 (A)
भाग 5संघ संबंधित प्रावधानअनुच्छेद 52 से 151
भाग 6राज्य सरकार संबंधितअनुच्छेद 152 से 237
भाग 7पहली अनुसूची के भाग “ख” के राज्यअनुच्छेद 238
भाग 8संघ राज्य क्षेत्रअनुच्छेद 239 से 242
भाग 9पंचायतअनुच्छेद 243 (A से O)
भाग 9 (A)नगर पालिकाअनुच्छेद 243 (P से ZG)
भाग 10अनुसूचित और जनजाति क्षेत्रअनुच्छेद 244, 244 (A)
भाग 11संघ और राज्यों के बीच संबंधअनुच्छेद 245 से 263
भाग 12वित्त, संपत्ति, संविदाएं और वादअनुच्छेद 264 से 300 (A)
भाग 13भारत के अंदर व्यापार, वाणिज्य और समागमअनुच्छेद 301 से 307
भाग 14संघ और राज्यों के अधीन सेवाएंअनुच्छेद 308 से 323
भाग 14 (A)अधिकरण (Tribunals)अनुच्छेद 323 (A-B)
भाग 15निर्वाचनअनुच्छेद 324 से 329
भाग 16कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंध संबंधअनुच्छेद 330 से 342
भाग 17राजभाषा का उल्लेखअनुच्छेद 343 से 351
भाग 18आपातकाल संबंधित उपबंधअनुच्छेद 352 से 360
भाग 19प्रकीर्णअनुच्छेद 361 से 367
भाग 20संविधान संशोधन संबंधित प्रावधानअनुच्छेद 368
भाग 21अस्थाई संक्रमणकालीन और विशेष उपबंधअनुच्छेद 369 से 392
भाग 22संक्षिप्त नामों का वर्णन, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसनअनुच्छेद 393 से 395
samvidhan ke bhag

सारे भाग पढ़ने के बाद यह महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर देखें |

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

Bhartiya Samvidhan Ke Bhag (FAQ)

  1. भारतीय संविधान के कितने भाग हैं ?

    भारतीय संविधान में प्रमुख 22 भाग है, लेकिन कुल मिलाकर 25 होते हैं; जैसे कि भाग 4(A), भाग 9(A) और भाग 14(A) – इस तरह से कुल 25 भाग हैं, लेकिन संख्या में 22 ही हैं |

  2. भारतीय संविधान का पहला भाग किससे संबंधित है ?

    भारतीय संविधान का पहला भाग संघ और उसके राज्य क्षेत्रों से संबंधित हैं | भाग-1 में अनुच्छेद 1 से 4 तक उल्लेखित हैं |

  3. संविधान में नागरिकता का वर्णन किस भाग में किया गया है ?

    संविधान में नागरिकता का वर्णन भाग 2 में उल्लेखित हैं | नागरिकता का अनुच्छेद 5 से 11 तक वर्णन किया गया है |

  4. मौलिक अधिकार का वर्णन किस भाग के तहत किया गया है ?

    संविधान के भाग 3 के अनुच्छेद 12 से 35 तक मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया है |

  5. आपातकाल से संबंधित वर्णन संविधान के किस भाग में किया गया है ?

    आपातकाल संबंधित प्रावधान संविधान के भाग 18 (अनुच्छेद 352 से 360 के बीच में) उल्लेखित है |

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए और नई अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करें |

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

7 thoughts on “भारतीय संविधान के 22 भाग पढ़ें | Parts of Indian Constitution In Hindi”

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram