भौतिक राशि और उनके मात्रक | SI Unit

4.5/5 - (2 votes)

भौतिक राशियां और उनके मात्रक की पूरी जानकारी दी गई है | अदिश राशियां, सदिश राशियां, मूल मात्रक, व्युत्पन्न मात्रक तथा विभिन्न SI Unit (bhautik rasiya aur unke matrak) आदि जरूर पढ़ें |

विज्ञान का यह टॉपिक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में के लिए अति महत्वपूर्ण है, जहां पर विभिन्न राशियों और उनके SI मात्रक से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनकी विस्तृत जानकारी इस Article में दी गई है |

“भौतिकी”विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत ऊर्जा तथा उनकी आंतरिक क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है | भौतिकी के अंतर्गत हम विविध भौतिक परिघटनाओं की व्याख्या कुछ संकल्पनाओ एवं नियमों के पदों में करने का प्रयास करते हैं। भौतिक में विभिन्‍न राशियां प्रयोग में लायी जाती है, जिन्‍हें उनके गुणों के अनुसार मात्रकों में व्‍यक्‍त किया गया है।

भौतिक राशियाँ :-

भौतिक राशियां वह है, जिनके पदों में हम भौतिकी के नियमों को व्यक्त करते हैं अर्थात जिन राशियों के पदों में व्यक्त किया जा सकता है, उन्हें भौतिक राशियां कहते हैं | जैसे- द्रव्यमान ,लम्बाई ,समय, कार्य ,बल ,ऊर्जा इत्यादि ।
भौतिक राशियाँ दो प्रकार की होती है-

अदिश राशियां

जिन भौतिक राशियों में दिशा की आवश्यकता नहीं होती हैं और केवल परिमाण होता है, उन्हें अदिश राशियां कहते हैं |
जैसे समय, चाल, द्रव्यमान, तापमान, आदि |

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

सदिश राशियां

जिन भौतिक राशियों में परिमाण के साथ दिशा की जरूरत भी होती है और जो योग के निश्चित नियमों के तहत जोड़ी जाती हैं उन्हें सदिश राशियां कहते हैं |
जैसे – बल, वेग, विस्तापन, त्वरण, संवेग, आवेग, आदि |

भौतिक मात्रक :-

मूल मात्रक

वह मात्रक जो किसी अन्य मात्रक पर निर्भर नहीं करता अर्थात कुछ ऐसे मानक होते हैं, जो अन्य मानकों से स्वतंत्र होते हैं, उसे मूल मात्रक कहते हैं | मूल राशियों के मात्रक मूल मात्रक कहलाते हैं।

व्युत्पन्न मात्रक

जिस भौतिक राशि को दो या दो से अधिक मूल्य में व्यक्त किया जा सकता है, उसे व्युत्पन्न इकाई कहते हैं | जैसे दाब, कार्य, आदि के लिए क्रमशः पास्कल, जूल व्युत्पन्न मात्रक है |

मात्रक की पद्धतियां :-

  1. सेंटीमीटर ग्राम सेकंड (CGS) पद्धति
    • इसे फ्रेंच या मीट्रिक पद्धति भी कहते हैं |
    • इस पद्धति में लंबाई का मात्रक सेंटीमीटर है |
  2. फुट पाउंड सेकंड (FPS) पद्धति
    • इसे ब्रिटिश पद्धति भी कहते हैं |
    • इस पद्धति में लंबाई का मात्रक फुट है |
  3. मीटर किलोग्राम सेकंड (MKS) पद्धति
    • इस पद्धति में लंबाई का मात्रक मीटर है |
  4. अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति (SI)
    • 1960 में माप तोल के लिए SI पद्धति को स्वीकार किया |
      SI का पूरा नाम International System of Units (SI) है ।
    • इसमें 7 मूल मात्रक और 2 संपूरक मात्रक है |
SI Unit

SI मात्रक में 7 मूल मात्रक की सूची नीचे दी गई –

मूल SI मात्रक की सूची | SI Unit List

क्र.स.मूल राशिनामप्रतीक
1द्रव्यमानकिलोग्रामkg
2लम्बाईमीटरm
3समयसेकेण्ड s
4तापमानकेल्विनK
5ज्योति तीव्रताकैन्डेलाcd
6विद्युत धाराएम्पेयरA
7पदार्थ का परिमाणमोलmol

Note :- इनके अलावा 2 मात्रक पूरक मात्रक कहलाते हैं – 1. रेडियन (समतल कोण) 2.स्टेरेडियन (घन कोण)

विभिन्न भौतिक राशियां एवं उनके SI मात्रक

क्र.स.भौतिक राशिनामप्रतीक
1आवृत्ति हर्टजHz
2बलन्यूटनN
3दाब,प्रतिबलपास्कलPa
4कार्य,ऊर्जा,ऊष्मा की मात्रा जूलJ
5शक्ति,विकिरण फ्लक्सवाटW
6विद्युत विभव,विभवान्तर,विद्युत वाहक बलवोल्टV
7धारिताफैराडेF
8विद्युत प्रतिरोध ओमΩ
9विद्युत चालकतासीमेंसS
10चुम्बकीय अभिवाहवेबरWb
11चुंबकिय क्षेत्र ,चुंबकिय प्रेरणा चुंबकिय अभिवाह घनत्वटेस्लाT
12प्रेरकत्वहेनरीH
13ज्योति प्रवाह दीप्ति शक्तिलुमेनlm
14प्रदीप्ति घनत्वलक्सlx
15सक्रियताबेकुरलBq
16अवशोषित मात्राग्रेGy
17विद्युत आवेशकुलामC
18चुम्बकिया द्विध्रुव आघुर्णजूल प्रति टेस्लाJT-1
19द्विध्रुव आघुर्णकुलम मीटरCm
20गतिक श्यानताpaysalPl
21बल आघुर्णन्यूटन मीटरNm
22सतह तनावन्यूटन प्रति मीटरN/m
23शक्ति घनत्ववाट प्रति वर्ग मीटरW/m2
24उष्मा धारिताजूल प्रति केल्विनJ/K
25विशिष्ट उष्माजूल प्रति किलोग्राम केल्विनJ/KgK
26विकिरण तीव्रता वाट प्रति स्टेरेडियनW/Sr
27उष्मीय चालकतावाट प्रति मीटर केल्विनW/mK
28ऊर्जा घनत्वजूल प्रति घन मीटरJ/m3
29विद्युत क्षेत्र तीव्रतावोल्ट प्रति मीटरV/m
30विद्युत आवेश घनत्वकुलम प्रति घन मीटरC/m3
31परावैद्युतांकफैराडे प्रति मीटरF/m
32चुम्बकशिलताहेनरी प्रति मीटरH/m
33मोलर ऊर्जा जूल प्रति मोलJ/mol
34कोणीय संवेग,प्लांक नियताकंजूल सेकंडJs
35मोलर उष्मा धारिताजूल प्रति मोल केल्विनJ/mol k
36Exposureकुलम प्रति किलोग्राम C/kg
37संपीड्यताप्रति पास्कलpa-1
38प्रत्यास्थ गुणांकन्यूटन प्रति वर्ग मीटरN/m2
39दाब प्रवणतापास्कल प्रति मीटरPa/m
40पृष्ठीय विभवजूल प्रति किलोग्रामJ/kg
41दाब ऊर्जापास्कल घन मीटरPam3
42आवेगन्यूटन सेकंडNs
43कोणीय आवेगन्यूटन मीटर सेकंडNms
44पृष्ठ ऊर्जाजूल प्रति वर्ग मीटरJ/m2
45विशिष्ट प्रतिरोधओम मीटरΩm
46विशिष्ट ऊर्जा,गुप्त उष्माजूल प्रति किलोग्राम J/kg
47विद्युत फ्लक्स घनत्वकूलाम प्रति वर्ग मीटरC/m2
SI Unit List In Hindi

भौतिक राशियों एवं मात्रको से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. भौतिकी में मूल मात्रकों की संख्यां कितनी है ?

    भौतिकी के मूल मात्रक निम्नलिखित 7 है – द्रव्यमान, लंबाई, समय, तापमान, ज्योति तीव्रता, विद्युत धारा, और पदार्थ का परिमाण |

  2. ज्योति तीव्रता का SI मात्रक क्या है ?

    ज्योति तीव्रता का SI मात्रक कैंडेला है जिसे cd से दर्शाया जाता है |

  3. समतल कोण व घन कोण के मात्रक क्या है ?

    समतल कोण – रेडियन , घन कोण – स्टेरेडियन

यह भी जरूर पढ़ें –


अगर आप कोई जानकारी अच्छी लगे हैं, तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और नई जानकारी के लिए Telegram Channel से जुड़े |

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram