20+ प्रमुख वाद्य यंत्र और वादक पूरी सूची

4.3/5 - (14 votes)

प्रमुख वाद्य यंत्र और वादक पूरी सूची (vaady yantra aur vaadak list) सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़े |

इस पोस्ट में प्रमुख वाद्य यंत्र और उनसे संबंधित वादक के बारे में पूरी जानकारी दी गई है | यह टॉपिक SSC द्वारा आयोजित सभी परीक्षा तथा अन्य परीक्षा के लिए भी अति महत्वपूर्ण है | परीक्षा देने से पहले इस टॉपिक से संबंधित पूरी जानकारी पढ़कर जाना है |

महत्वपूर्ण वाद्य यंत्र और वादक के बारे में पहले List दी गई हैं, उसके बाद अलग-अलग वाद्य यंत्रों से संबंधित वादक की जानकारी अलग से दी गई हैं |

वाद्य यंत्र और वादक की सूची List

क्र.सं.वाद्य यंत्रवादक
1.उस्ताद बिस्मिल्लाह खानशहनाई
2.हरिप्रसाद चौरसियाबांसुरी
3.पंडित रविशंकरसितार
4.उस्ताद जाकिर हुसैनतबला
5.पंडित शिवकुमार शर्मासंतूर
6.उस्ताद असद अली खानवीणा
7.अमजद अली खानसरोद
8.T.H. विनायक्रमघट्टम
9.रामनद V. राघवनमृदंगम
10.पंडित राम नारायणसारंगी
11.शकूर खानसारंगी
12.अली अकबर खानसरोद
13.अन्नपूर्णा देवीसुरबहार – बास सितार
14.M.S. गोपालकृष्णनवायलिन
15.U. श्रीनिवासनमंडोलिन
16.बृजभूषण काबरागिटार
17.विश्व मोहन भट्टवीणा
18.तोताराम शर्मातबला
19.अल्ला रखातबला
instrument and instrumentalist list
vaady yantra aur vaadak
vaady yantra aur vaadak

प्रमुख वाद्य यंत्र और उनसे संबंधित वादक

प्रमुख सरोद वादक

  1. अमजद अली खान
  2. अलाउद्दीन खान
  3. अली अकबर खान
  4. बुद्धदेव दासगुप्ता
  5. बहादुर खान
  6. शरण रानी
  7. जरीन शर्मा

प्रमुख तबला वादक

  1. अल्ला रखा ख़ान
  2. उस्ताद जाकिर हुसैन
  3. समीर खान
  4. पंडित किशन महाराज
  5. पंडित ज्ञान प्रसाद घोष
  6. संदीप दास

प्रमुख सारंगी वादक

  1. शकूर खान
  2. पंडित राम नारायण (पद्म विभूषण, 2005)
  3. रमेश मिश्रा
  4. सुल्तान खान
  5. उस्ताद बिंदा खान

प्रमुख वायलिन वादक

  1. गोपालकृष्णन
  2. एम. राजम
  3. M. चंद्रशेखरन
  4. लालगुडी जयरामन

प्रमुख सितार वादक

  1. रवि शंकर (भारत रत्न 1999)
  2. शाहिद परवेज खान
  3. बुधादित्य मुखर्जी
  4. अनुष्का शंकर
  5. हराशंकर भट्टाचार्य
  6. निखिल बनर्जी
  7. विलायत खान
  8. मुस्ताक अली खान

प्रमुख बांसुरी वादक

  1. हरिप्रसाद चौरसिया [पद्म विभूषण (2000), पद्मभूषण (1992), संगीत नाटक अकादमी (1984)]

महत्वपूर्ण प्रश्न [FAQ]

  1. पंडित रविशंकर का संबंध किससे था ?

    पंडित रविशंकर प्रसिद्ध सितार वादक थे | उन्हें 1999 में भारत रत्न से सम्मानित किया था |

  2. प्रमुख सारंगी वादक के नाम बताइए ?

    प्रमुख सारंगी वादक निम्नलिखित हैं – शकूर खान, पंडित राम नारायण (पद्म विभूषण, 2005), रमेश मिश्रा, सुल्तान खान, उस्ताद बिंदा खान, आदि |

  3. हरिप्रसाद चौरसिया का संबंध किससे था

    हरिप्रसाद चौरसिया का बांसुरी वादक से था | उन्हें 1984 में संगीत नाटक अकादमी 1992 में पद्म भूषण और 2000 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था |

यह भी पढ़ें –

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और नई अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram को अभी Join करें |

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram