जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण दिवस और थीम | Important Days In January Hindi

4.2/5 - (10 votes)

जनवरी 2023 माह के महत्वपूर्ण दिवस और थीम (Important Days In January Hindi) की पूरी सूची और विस्तार से जानकारी दी गई है, जो अति महत्वपूर्ण है जरूर पढ़े |

महत्वपूर्ण दिवस से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, इसलिए इस Article को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें |

यहां पर पहले सभी महत्वपूर्ण दिवस की सूची (Imp Days List) दी गई है, जिसे आप आसानी से Revise कर सके और उसके बाद में सभी दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है जिसे जरूर से पढ़े |

जनवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस

क्र.सं.तारीखदिवस
1.1 जनवरीDRDO स्थापना दिवस
2.1 जनवरीविश्व परिवार दिवस
3.4 जनवरीविश्व ब्रेल दिवस
4.9 जनवरीप्रवासी भारतीय दिवस
5.10 जनवरीविश्व हिंदी दिवस
6.12 जनवरीराष्ट्रीय युवा दिवस
7.14 जनवरीसशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस
8.15 जनवरीभारतीय थल सेना दिवस
9.16 जनवरीराष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस
10.19 जनवरीNDRF स्थापना दिवस
11.23 जनवरीपराक्रम दिवस
12.24 जनवरीअंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
13.24 जनवरीराष्ट्रीय बालिका दिवस
14.24 जनवरीउत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
15.25 जनवरीराष्ट्रीय मतदाता दिवस
16.25 जनवरीहिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस
17.26 जनवरीगणतंत्र दिवस
18.26 जनवरीअंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस
19.28 जनवरीData Privacy Day
20.30 जनवरीशहीद दिवस
Important Days In January Hindi
Important Days In January Hindi
Important Days In January Hindi

महत्वपूर्ण दिवस पूरी जानकारी

DRDO स्थापना दिवस : 1 जनवरी

  • DRDO का पूरा नाम है – Defence Research And Development organization
  • डीआरडीओ की स्थापना 1958 में हुई थी |
  • डीआरडीओ का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है |
  • वर्तमान में डीआरडीओ के प्रमुख समीर कामत है |

विश्व परिवार दिवस : 1 जनवरी

  • विश्व भर में सभी लोगों में वैश्विक एकता और सद्भाव के विचारों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2000 से ही प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा 1 जनवरी को वैश्विक परिवार दिवस मनाया जाता है ।
  • 2023 वैश्विक परिवार दिवस की थीम परिवार एक साथ – एक उज्जवल भविष्य के लिए लचीलापन निर्माण

विश्व ब्रेल दिवस : 4 जनवरी

  • 2019 से प्रत्येक वर्ष राष्ट्र महासभा द्वारा दृष्टिबाधित के लिए पढ़ने और लिखने के लिए ब्रेल लिपि के अविष्कारक लुइस ब्रेल की जयंती पर विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है ।
  • ब्रेल लिपि के माध्यम से दृष्टिबाधित पढ़ और लिख सकते हैं ।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में लगभग 40 लोग दृष्टि बाधित है ।

प्रवासी भारतीय दिवस : 9 जनवरी

  • वर्ष 2003 से ही प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है ।
  • इस वर्ष 17th प्रवासी भारतीय दिवस इंदौर, मध्यप्रदेश में मनाया गया ।
  • प्रवासी भारतीय दिवस 2023 की थीम हैं – “प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार
  • 9 जनवरी 1915 को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे और इसीलिए 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है ।

विश्व हिंदी दिवस : 10 जनवरी

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया भर में विश्व हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है ।
  • 2023 में विश्व हिंदी दिवस की थीम मातृभाषा की महत्ता को भूले बिना हिंदी को जनमत की भाषा बनाना
  • पहली बार नागपुर में 10 जनवरी 1975 को विश्व हिंदी सम्मेलन हुआ था, जिसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था और उसी कारण 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाते हैं ।
  • Note: ध्यान रहे राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है ।

राष्ट्रीय युवा दिवस : 12 जनवरी

  • 1984 से प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती होती हैं और वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं इसलिए उनकी जयंती पर युवा दिवस मनाते हैं ।
  • 2023 राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम “विकसित युवा, विकसित भारत” है |
  • स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था उनका मूल नाम नरेंद्र नाथ दत्त जाता था ।
  • 4 जनवरी 1904 को स्वामी विवेकानंद का निधन हो गया था ।
  • Note: विश्व युवा दिवस 12 अगस्त को मनाया जाता है |

सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस : 14 जनवरी

  • 2017 से प्रत्येक वर्ष तीनों भारतीय सेनाओं के पूर्व सैनिकों के योगदान के लिए सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस (veterans day) के रूप में मनाया जाता है ।
  • भारत के पहले फील्ड मार्शल k.m. करिअप्पा ने 14 जनवरी 1953 को ही सेवानिवृत्त हुए थे, इसलिए यह दिवस 14 जनवरी को मनाया जाता है ।

भारतीय थल सेना दिवस : 15 जनवरी

  • प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस (Indian Army Day) के रूप में मनाया जाता है |
  • 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल K.M. करिअप्पा भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख बने थे, इसलिए 15 जनवरी को भी थल सेना दिवस मनाते हैं |

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस : 16 जनवरी

  • 2022 से प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जाएगा ।
  • देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई हैं ।

NDRF स्थापना दिवस : 19 जनवरी

  • 19 जनवरी 2023 को NDRF (National disaster relief force) का 18 वां स्थापना दिवस मनाया गया है ।
  • NDRF भारत में विभिन्न आपदाओं में अभियान के तहत लोगों की जान बचाते हैं ।
  • इसकी स्थापना आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत की गई ।

पराक्रम दिवस : 23 जनवरी

  • वर्ष 2021 से ही प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
  • 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया जाता है ।
  • सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 197 को कटक में हुआ था |
  • सुभाष चंद्र बोस ने 1939 में फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की थी |
  • बोस 1938 में कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन के अध्यक्ष भी रहे थे |

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस : 24 जनवरी

  • वर्ष 2019 से प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
  • अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2023 की थीम है – “To invest in people, prioritise education

राष्ट्रीय बालिका दिवस : 24 जनवरी

  • वर्ष 2008 से ही प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लड़कियों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य को पूरा करना है ।
  • 24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी, इसलिए 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाते हैं ।
  • Note : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को मनाया जाता है ।

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस : 24 जनवरी

  • 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना संयुक्त प्रांत के नाम से हुई थी ।
  • 2018 से ही प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें प्रदेश के सभी विभाग हिस्सा लेते हैं
  • 2023 में “रोजगार और निवेश” की थीम के साथ जन भागीदारी के साथ इस दिवस को मनाया गया ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : 25 जनवरी

  • 25 जनवरी 1950 में चुनाव आयोग की स्थापना के उपलक्ष में 2011 से ही प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है ।
  • इसका उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और 18 वर्ष के युवाओं का वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़वाने की जागरूकता बढ़ाना है ।
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 की थीम वोटिंग बेमिसाल हैं, मैं अवश्य वोट देता हूं

International Customs Day : 26 जनवरी

  • प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के रूप में मनाया जाता है |
  • इस दिवस का उद्देश्य सीमा शुल्क प्रशासन को मार्गदर्शन, नेतृत्व और समर्थन को बढ़ावा देना है ।
  • यह दिवस 1953 में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क संगठन (WCO) के स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया जाता है जिसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है ।

शहीद दिवस : 30 जनवरी

  • महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है |
  • 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी |
  • Note : 23 मार्च को भगत सिंह की पुण्यतिथि पर भी शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है |

विश्व कुष्ठ दिवस

  • प्रत्येक वर्ष जनवरी के चौथे रविवार को विश्व कुष्ठ दिवस (world leprosy day) के रूप में मनाया जाता है, जो कि 2023 में 29 जनवरी को था |
  • लेकिन भारत में से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को ही मनाया गया है क्योंकि महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति दया रखते थे |
  • विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस का उद्देश्य कुष्ठ रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना है |

जनवरी के महत्वपूर्ण दिवस संबंधित प्रश्न [FAQ]

  1. भारतीय थल सेना दिवस कब मनाया जाता है ?

    प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है |

  2. 25 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

    25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी |

  3. विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?

    विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है, जबकि राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है |

  4. राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है ?

    स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है |

  5. पराक्रम दिवस कब मनाया जाता है ?

    सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है |


अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें | New Update सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़े और यहां से सभी Topics की PDF Bundle एक साथ प्राप्त करें |

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram