18 रेलवे जोन के मुख्यालय लिस्ट | Railway Zone Headquarters List

4.2/5 - (9 votes)

भारतीय रेल के सभी रेलवे जोन और मंडल के मुख्यालय की पूरी जानकारी दी गई है |Railway Zone Headquarters List, facts, important question with pdf

भारतीय रेलवे परिवहन का सबसे महत्वपूर्ण साधन है | पूरे भारत में पहले विशाल रेल नेटवर्क को विभिन्न 18 रेलवे जोन के तहत बांटा गया है | इस पोस्ट में हम सभी 18 रेलवे जोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे |

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो भी आप के लिए यह टॉपिक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है तो आप इसे पूरा जरूर पढ़ें |

Railway Zone Headquarters List
Railway Zone Headquarters List

रेलवे जोन के मुख्यालय लिस्ट | Railway Zone Headquarters List

क्र. सं.रेलवे जोनमुख्यालयरेल मंडल
1.उत्तर रेलवेनई दिल्लीदिल्ली, अंबाला, फिरोजपुर, लखनऊ NR, मुरादाबाद
2.उत्तर मध्य रेलवेप्रयागराजइलाहाबाद आगरा झांसी
3.पूर्वोत्तर रेलवेगोरखपुरइज्जत नगर, लखनऊ NER, वाराणसी
4.पूर्वोत्तर सीमांत रेलवेगुवाहाटीअलीपुरद्वार, कटिहार, रंगिया, लामडिंग, तिनसुकिया
5.पूर्वी रेलवेकोलकाताहावड़ा, सियालदेह, आसनसोल, मालदा
6.दक्षिण पूर्व रेलवेकोलकाताआद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर, रांची
7.उत्तर पश्चिम रेलवेजयपुरजोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर
8.पश्चिम मध्य रेलवेजबलपुरजबलपुर, भोपाल, कोटा
9.दक्षिण रेलवेचेन्नईचेन्नई, तिरुचिरापल्ली, मदुरई, पलक्कड, सलेम, तिरुवनन्तपुरम
10.दक्षिण मध्य रेलवेसिकंदराबादसिकंदराबाद, हैदराबाद, नांदेड़
11.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेबिलासपुरबिलासपुर, रायपुर, नागपुर SECR
12.दक्षिण पश्चिम रेलवेहुबलीहुबली, बेंगलुरु, मैसूर
13.पूर्व मध्य रेलवेहाजीपुरदानापुर, मुगलसराय, धनबाद, समस्तीपुर, सोनपुर
14.पूर्वी तटीय रेलवेभुवनेश्वरखुरदा रोड, संबलपुर, रायगड़ा
15.पश्चिम रेलवेमुंबईरतलाम, मुंबई WR, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर, वडोदरा
16.मध्य रेलवेमुंबईमुंबई, भुसावल, पुणे, सोलापुर, नागपुर
17.कोलकाता मेट्रोकोलकाता
18.दक्षिण तटीय रेलवेविशाखापट्टनमविजयवाड़ा, गुंटूर, गुंटाकल, विशाखापट्टनम

रेलवे जोन से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • मुंबई में 2 रेलवे जोन है –
    1. पश्चिम रेलवे
    2. मध्य रेलवे
  • कोलकाता में तीन रेलवे जोन के मुख्यालय स्थित है –
    1. पूर्वी रेलवे
    2. दक्षिण पूर्वी रेलवे
    3. कोलकाता मेट्रो
  • कोलकाता मेट्रो अकेला ऐसा मेट्रो शहर है, जिसकी मेट्रो के लिए अलग रेलवे जोन है |
  • कोलकाता में सर्वाधिक 3 रेलवे जोन के मुख्यालय स्थित है |
  • 2019 में 18वा रेलवे जोन दक्षिण तटीय रेलवे, जिसका मुख्यालय विशाखापट्टनम में है, बनाया गया है |
  • वर्तमान में भारत में कुल 18 रेलवे जोन तथा 69 रेल डिवीजन है |
  • उत्तर रेलवे जोन जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है भारत का सबसे बड़ा रेलवे जोन है |
    • इस रेलवे जोन के तहत सबसे अधिक 1142 रेलवे स्टेशन आते हैं |

यह भी जरूर पढ़ें –

महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. भारत में कुल कितने रेलवे जोन है

    वर्तमान में भारत में कुल 18 रेलवे जोन है तथा 18 रेलवे जोन के अंदर कुल 69 रेल डिवीजन है |

  2. भारत का 18 रेलवे जोन कौन सा है ?

    भारत का 18 वां रेलवे जोन 2019 में विशाखापट्टनम में दक्षिण तटीय रेलवे जोन नाम से बनाया गया |

  3. भारत में कितने रेल मंडल है ?

    18 रेलवे जोन के तहत भारत में कुल 69 रेल मंडल है, जिनकी पूरी सूची यहां पर दी गई है |

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लीजिए |

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram