SSC GD Constable Recruitment 2021 | SSC GD Notification, Total Vacancy, Syllabus, Age, Eligibility,etc.

Give Rating Of this post

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है EXAM TAK पर इस पोस्ट में हम आपको SSC GD Constable Recruitment 2021 में आने वाली SSC GD Vcancy 2021 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | इसमें आपको इन सभी की जानकारी एक साथ में मिल जाएगी |

SSC GD Constable Recruitment 2021
SSC GD Constable Recruitment 2021

 

SSC GD Constable Recruitment 2021

SSC GD Recruitment कर्मचारी चयन आयोग(Staff Selection Commission) भारत सरकार की तरफ से कई परीक्षाएं आयोजित करवाते हैं, जिसमें एक प्रमुख परीक्षाएं SSC GD Vacancy की | पिछली बार 2018 में SSC GD Recruitment की परीक्षा आयोजित हुई थी और इस बार 2021 में यह वैकेंसी आने वाली है | इस वैकेंसी को आप भारत की सबसे बड़ी वैकेंसी(Govt. Job) भी कह सकते हैं, क्योंकि इसमें लगभग 25,000 पद (SSC GD Total Vacancy) पर भर्ती निकलने वाली है | SSC GD की भर्ती अर्ध सैनिक बलों के लिए निकाली जाती है; BSF, ITBP, CRPF, SSB, CISF, Assam Rifles,आदि के लिए भर्ती होती है |



SR. No.

Forces Name

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

No. Of Posts

1.

BSF

7545

2.

CISF

8464

3.

CRPF

0

4.

SSB

3806

5.

ITBP

1431

6.

AR

3785

7.

NIA

0

8.

SSF (Secretariat Security Force)

240

Total

All Forces

25,271

कब होगा ऑनलाइन आवेदन (SSC GD Apply Online & Application Fee)

SSC के 2021 के कैलेंडर के अनुसार SSC GD 2021 Notification भर्ती का नोटिफिकेशन 17 जुलाई 2021 को हो चुका है | नोटिफिकेशन जारी होने के कुछ ही समय बाद ऑनलाइन आवेदन (SSC GD Online Form) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी | सभी उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा को लेना चाहते हैं ऑनलाइन आवेदन (SSC GD Online Apply ) कर पाएंगे | ऑनलाइन आवेदन SSC Official Website (आधिकारिक वेबसाइट) पर उपलब्ध रहेगा | इसके ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 है | अतः सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आखिरी तारीख (SSC GD 2021 Last Date) से पहले ही अपना आवेदन ऑनलाइन भर दीजिए |

ऑनलाइन आवेदन शुल्क(SSC GD Application Fees)

  • ऑनलाइन आवेदन करने का शुल्क General और OBC वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ₹100 रहेगा |
  • ST/ SC और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रहेगा |
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क किसी भी प्रकार से Net Banking, Debit Card, Wallet, etc. / SBI Challan से कर पाएंगे |

कब तक होगी परीक्षा (SSC GD Exam Dates)

एसएससी जीडी (SSC GD Online Exam) के पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई हैं, लेकिन बहुत जल्द इसकी तिथि घोषित कर दी जाएगी | जब भी घोषित की जाएगी, हम आपको इसकी सूचना दे देंगे | इसके लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल कोई ज्वाइन कर लीजिए | परीक्षा का एडमिट कार्ड (SSC GD Admit Card) उपलब्ध करा दिया जाएगा | SSC GD 2021 Admit Card की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और जॉइन कर लीजिए हमारे Telegram चैनल को, ताकि आपको सबसे पहले जानकारी प्राप्त हो सके |

शैक्षणिक योग्यता (SSC GD Eligibility Criteria)

SSC GD Constable परीक्षा देने के लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी राज्य से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण (10th Pass Job) होनी चाहिए | दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे 

  • SSC GD Educational Qualification – 10th Pass
  • Checkout Best book List For SSC GD Click here.

क्या है उम्र सीमा (SSC GD Age Limit)

SSC GD की परीक्षा को देने के लिए किसी भी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन यहां पर बहुत सारे लोगों को आरक्षण दिया गया है, जिससे उनको उम्र में अधिकतम छूट मिल जाती हैं | जैसे; SC/ST को 5 वर्ष की अधिकतम छूट, OBC वालों को 3 वर्ष की अधिकतम छूट तथा अन्य योग्य लोगों को उम्र में छूट के लिए आप नीचे इस चित्र को देख सकते हैं जिसमें आपको पूरी जानकारी दी गई है |

SSC GD Age Limit
SSC GD Age Limit

चयन प्रक्रिया (SSC GD Selection Process)

SSC GD में आपको चयनित होने के लिए बहुत सारे चरणों से गुजरना पड़ता है, जिसमें सबसे पहले एसएससी द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा (SSC GD Online Exam) होती है, उसे पास करने के बाद आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा (SSC GD Physical Test) तथा शारीरिक मानक परीक्षा (SSC GD Physical Standard) पास करना होता है | इसमें अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल (SSC GD Medical Exam) के लिए बुलाया जाता है | अगर आप मेडिकल फिट होते हैं, तो आपको तो आप सभी के लिए मेरिट लिस्ट निकलती हैं | जिसमें अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार को चयन प्रदान किया जाता है |

कम शब्दों में कहें तो यह चार चरण होंगे जो आपको पास करने होंगे अगर आपको इसमें सलेक्शन लेना है

  1. Computer-Based Examination (CBE)
  2. Physical Efficiency Test (PET)
  3. Physical Standard Test (PST)
  4. Detailed Medical Examination (DME)

Physical Eligibility For SSC GD

Category

Male Of Gen / OBC /SC

Male Of ST

Female Of Gen/OBC/SC

Female Of ST

Height

170 cm

165 cm

157 cm

155 cm

Chest

80-85 cm

76-80 cm

NA

NA

Running

5 K.M. in 24 Minutes

5 K.M. in 24 Minutes

1.6 K.m. in 8.5 Minutes

1.6 K.m. in 8.5 Minutes

SSC GD का सिलेबस (SSC GD Syllabus)/ SSC GD Exam Pattern

SSC GD का पहला चरण होता है कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा | इस परीक्षा को पास करना आपके लिए महत्वपूर्ण होता है तथा अच्छे अंको से पास करना बहुत जरूरी होता है, ताकि आपको आपकी पसंदीदा जॉब मिल सके और आप अच्छी रैंक प्राप्त कर सकते हैं | इस परीक्षा में चार प्रमुख विषय होते हैं, जिसमें
  1. रिजनिंग(Reasoning)
  2. जनरल अवेयरनेस (General Awareness/GK)
  3. गणित (Elementry Mathematics) और
  4. अंग्रेजी या हिंदी (English/ Hindi) विषय होते हैं |
इस परीक्षा के लिए आपको कुल 90 मिनट का समय मिलेगा | जिसमें आपको 100 प्रश्न हल करने होंगे | सभी प्रश्न एक नंबर के होंगे | अतः आपको 100 प्रश्न 100 नंबर के होंगे, जो सभी चार विषयों में समान अनुपात में बांटे गए हैं | सिलेबस की और जानकारी आपको नीचे चित्र में दी गई है –
SSC GD Exam Syllabus
SSC GD Exam Syllabus
 

SSC GD Result Update

एसएससी जीडी परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद जारी किया जाएगा |  उसकी जानकारी हम आपको examtakhindi.com पर दे देंगे तथा इसकी कटऑफ (SSC GD Exam Cutoff) की जानकारी भी आपको यहां पर मिल जाएगी, तो आप हमेशा विजिट करते रहिए और हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लीजिए |
 
SSC GD की भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी आपको EXAM TAK की वेबसाइट पर मिल जाएगी | इसके लिए आपको EXAM TAK Telegram चैनल को जॉइन कर दीजिए, ताकि आपको रोजाना नोटिफिकेशन मिल सके |
इसे भी पढ़ लीजिए-
 
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए | इसे शेयर करने के लिए मोबाइल फोन में आपको नीचे बटन दिख रहे होंगे, जिन पर क्लिक करके आप शेयर कर सकते हैं | तथा अगर आप यह लैपटॉप में देख रहे हैं तो आप इसके लिंक को कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए |

SSC GD Impotant Link


FAQ Related SSC GD

SSC GD के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है ?

SSC GD की परीक्षा में आवेदन करने के लिए न्यूनतम कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है | साथ ही आपको शारीरिक मापदंड भी पूरे करने होंगे जो इस पोस्ट में दिए गए हैं |

SSC GD आवेदन की आखिरी तारीख क्या है ?

एसएससी जीडी में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2021 हैं उससे पहले आप बहुत ही आसानी से SSC की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर पाएंगे |

एसएससी जीडी 2021 में कुल कितने पद हैं ?

एसएससी जीडी 2021 के नोटिफिकेशन के अनुसार इसमें कुल 25,271 पदों के लिए भर्ती जारी की गई हैं |

SSC GD के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है ?

SSC GD की सबसे अच्छी किताबों की पूरी सूची विषय अनुसार यहां पर दी गई हैं, इसके लिए यहां क्लिक करें

अगर आपके मन में कुछ भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर से पूछ सकते हैं, ताकि आपको उसका जवाब मिल जाए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें |

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

5 thoughts on “SSC GD Constable Recruitment 2021 | SSC GD Notification, Total Vacancy, Syllabus, Age, Eligibility,etc.”

  1. अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है जो आप पूछना चाहते हैं, तो यहां कमेंट कीजिए ??

    Reply

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram