भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सूची

4.2/5 - (15 votes)

भारत के विभिन्न शहरों और राज्यों में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पूरी सूची (Airports In India List In Hindi) with questions and pdf यहां पर दी गई है, जो अति महत्वपूर्ण है |

प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से यह टॉपिक महत्वपूर्ण है, जहां से कई प्रश्न पूछे जाते हैं |

इस आर्टिकल में जो महत्वपूर्ण हैं, उन्हीं को शामिल किया गया है | इसके अलावा आपको भी यह सुझाव दिया जाता है कि जिन हवाई अड्डे का नाम किसी शहर के अलावा दूसरे के नाम पर हैं, उन्हें जरूर से याद कीजिए; जैसे इंदिरा गांधी हवाई अड्डा दिल्ली में है | चौधरी चरण सिंह लखनऊ में इस तरह से जरूर याद कीजिए, क्योंकि इनसे प्रश्न पूछा जाता है |

इस लिस्ट में Bold किए गए नाम महत्वपूर्ण है |

Airports In India List In Hindi
Airports In India List In Hindi

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सूची | Airports In India List In Hindi

क्र.सं.हवाई अड्डे का नामशहरराज्य
1.इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डानई दिल्लीदिल्ली
2.छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डामुंबईमहाराष्ट्र
3.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डानागपुरमहाराष्ट्र
4.राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाहैदराबादतेलंगाना
5.केंपागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाबेंगलुरुकर्नाटक
6.मंगलौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डामंगलौरकर्नाटक
7.चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डालखनऊउत्तर प्रदेश
8.लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डावाराणसीउत्तर प्रदेश
9.नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डाकोलकातापश्चिम बंगाल
10.बागडोगरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डासिलीगुड़ीपश्चिम बंगाल
11.गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाअमृतसरपंजाब
12.देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाइंदौरमध्य प्रदेश
13.सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डाअहमदाबादगुजरात
14.सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डासूरतगुजरात
15.वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डापोर्ट ब्लेयरअंडमान निकोबार
16.लोकप्रिय गोपीनाथ बोर्दोलोई हवाई अड्डागुवाहाटीअसम
17.बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाभुवनेश्वरउड़ीसा
18.कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाकोझीकोडकेरल
19.कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाकोच्चिकेरल
20.त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डातिरुअनंतपुरमकेरल
21.कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाकन्नूरकेरल
22.सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाजयपुरराजस्थान
23.चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाचेन्नईतमिलनाडु
24.तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डातिरुचिरापल्लीतमिलनाडु
25.कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाकोयंबटूरतमिलनाडु
26.मदुरई इंटरनेशनल एयरपोर्टमदुरईतमिलनाडु
27.जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डापटनाबिहार
28.गया इंटरनेशनल एयरपोर्टगयाबिहार
29.डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाडाबोलिमगोवा
30.मनोहर पारिकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डामोपागोवा
31.शेख उल अलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाश्रीनगरजम्मू कश्मीर
32.इंफाल इंटरनेशनल एयरपोर्टइंफालमणिपुर
33.बिरसा मुंडा हवाई अड्डारांचीझारखंड
34.महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य हवाई अड्डाअगरतलात्रिपुरा
35.शहीद भगत सिंह हवाई अड्डाचंडीगढ़पंजाब
36.महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डाहिसारहरियाणा
भारत के प्रमुख हवाई अड्डे

इनके अलावा भी भारत में कई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं, लेकिन उनके नाम संबंधित शहर के नाम पर ही हैं इसलिए वह आप आसानी से याद रख पाएंगे और उनसे प्रश्न भी नहीं पूछे जाते हैं |

भारत में वर्तमान में कुल 35 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं | इसके अलावा घरेलू सहित कुल 130 से ज्यादा हवाई अड्डे है |

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

प्रमुख एयरपोर्ट संबंधित प्रश्न

  1. नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा कहां पर है ?

    नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है |

  2. जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा किस शहर में है ?

    जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा बिहार की राजधानी पटना में स्थित है |

  3. लखनऊ हवाई अड्डे का नाम क्या है ?

    लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है |

  4. केंपेगौड़ा एयरपोर्ट कहां पर है ?

    केंपेगौड़ा एयरपोर्ट कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित है |

  5. गोपीनाथ बोर्दोलोई हवाई अड्डा कहां पर है ?

    लोकप्रिया गोपीनाथ बोर्दोलोई हवाई अड्डा असम के गुवाहाटी शहर में स्थित है |

  6. बागडोगरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां पर है ?

    बागडोगरा हवाई अड्डा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में है |

यह भी जरूर पढ़ें –

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और नए अपडेट के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़े |

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram