मार्च 2023 के महत्वपूर्ण दिवस और थीम | Important Days In March Hindi

4.2/5 - (4 votes)

मार्च 2023 माह के महत्वपूर्ण दिवस और थीम (Important Days In March Hindi) की पूरी सूची और विस्तार से जानकारी दी गई है, जो अति महत्वपूर्ण है जरूर पढ़े |

महत्वपूर्ण दिवस से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, इसलिए इस Article को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें |

यहां पर पहले सभी महत्वपूर्ण दिवस की सूची (Imp Days List) दी गई है, जिसे आप आसानी से Revise कर सके और उसके बाद में सभी दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जिसे जरूर से पढ़े |

महत्वपूर्ण बिंदु -

मार्च माह के महत्वपूर्ण दिवस की सूची

क्र.सं.तारीखदिवस
1.1 मार्चशून्य भेदभाव दिवस
2.1 मार्चविश्व नागरिक सुरक्षा दिवस
3.3 मार्चविश्व वन्यजीव दिवस
4.4 मार्चराष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
5.4 मार्चविश्व मोटापा दिवस
6.7 मार्चजन औषधि दिवस
7.8 मार्चनो स्मोकिंग डे
8.9 मार्चविश्व किडनी दिवस 2023
9.10 मार्चCISF स्थापना दिवस
10.10 मार्चअंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस
11.14 मार्चअंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस
12.16 मार्चराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
13.17 मार्चवर्ल्ड स्लीप डे 2023
14.20 मार्चवर्ल्ड हैप्पीनेस डे
15.20 मार्चवर्ल्ड ओरल हेल्थ डे
16.21 मार्चनस्लीय भेदभाव के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस
17.21 मार्चअंतर्राष्ट्रीय वन दिवस
18.21 मार्च विश्व कविता दिवस
19.22 मार्चविश्व जल दिवस
20.23 मार्चशहीद दिवस
21.23 मार्चविश्व मौसम विज्ञान दिवस
22.24 मार्चविश्व क्षय रोग दिवस
23.25 मार्चEarth Hour Day 2023
24.27 मार्चविश्व रंगमंच दिवस
25.30 मार्चअंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस
26.30 मार्चराजस्थान दिवस
27.31 मार्चअंतर्राष्ट्रीय ड्रग चेकिंग दिवस
List Of Important Days In March Hindi
Important Days In March Hindi
Important Days In March Hindi List

महत्वपूर्ण दिवस पूरी जानकारी

शून्य भेदभाव दिवस : 1 मार्च

  • 1 मार्च को विश्व स्तर पर शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day) मनाया जाता है ।
  • इसका उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना और उनके सशक्तीकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है ।
  • इसे 2014 में पहली बार मनाया गया था ।

विश्व वन्यजीव दिवस: 3 मार्च

  • वन्य जीवों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 2014 से प्रत्येक वर्ष 3 मार्च का दिन वन्यजीव दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • विश्व वन्यजीव दिवस 2023 की थीम है “वन्यजीव संरक्षण के लिए साझेदारी” है ।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस : 4 मार्च

  • सुरक्षित कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने और सभी पहलुओं में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है ।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए 1971 से ही प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है |
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस थीम 2023 : ‘हमारा उद्देश्य – शून्य नुकसान’ है ।

विश्व मोटापा दिवस : 4 मार्च

  • वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष 4 मार्च को विश्व मोटापा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मोटापे की समस्या को कम करना है और इस पर विचार विमर्श करना |
  • वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन के अनुसार, 2035 तक दुनिया की आधी आबादी मोटापे का शिकार होगी |
  • 2023 में मोटापा दिवस की थीम है – “बदलते परिप्रेक्ष्य: चलो मोटापे के बारे में बात करते हैं” ।

नो स्मोकिंग डे : 8 मार्च

  • प्रत्येक वर्ष मार्च के दूसरे बुधवार को (2023 में 8 मार्च) नो स्मोकिंग डे के रूप में मनाया जाता है |
  • इस वर्ष की थीम है : “धूम्रपान बंद करने से आपके मस्तिष्क के स्वास्थ्य में सुधार होता है।”
  • इस दिन का उद्देश्य धूम्रपान और तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है |

जन औषधि दिवस : 7 मार्च

  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019 से प्रत्येक वर्ष 7 मार्च को जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाता है |
  • 1 से 7 मार्च तक जनऔषधि सप्ताह भी मनाया जाता है |
  • 2023 पांचवा जनऔषधि दिवस की थीम है – “जनऔषधि : सस्ती भी, अच्छी भी

विश्व किडनी दिवस 2023 : 9 मार्च

  • वर्ष 2006 से प्रत्येक वर्ष इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन द्वारा मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो 2023 में 9 मार्च को मनाया गया ।
  • इसका उद्देश्य किडनी से संबंधित होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ।

CISF स्थापना दिवस : 10 मार्च

  • 10 मार्च 1969 को संसद में एक अधिनियम के द्वारा देश के महत्वपूर्ण सरकारी भवन और औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की ।
  • 2023 में 10 मार्च को CISF का 54 वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ।
  • CISF का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके वर्तमान महानिदेशक शील वर्धन सिंह हैं ।

अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस : 14 मार्च

  • प्रत्येक वर्ष 14 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस (पाई दिवस) के रूप में मनाया जाता है |
  • पाई दिवस 2023 की थीम “सभी के लिए गणित” है |
  • राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर को मनाया जाता है |

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस : 16 मार्च

  • भारत में 1995 से प्रत्येक वर्ष 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे “पोलियो रविवार” के रूप में भी जाना जाता है |
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पोलियो सहित कई बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण को बढ़ावा देता है |
  • भारत को 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है |

वर्ल्ड स्लीप डे 2023: 17 मार्च

  • वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी द्वारा 2008 से प्रत्येक वर्ष मार्च के पहले शुक्रवार को गुणवत्ता नींद के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष, यह 17 मार्च को है ।
  • विश्व नींद दिवस 2023 की थीम “स्लीप इज एसेंशियल फॉर हेल्थ” है ।

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे : 20 मार्च

  • 2013 में भूटान के कहने पर संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को विश्व खुशहाली दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • इस दिवस का उद्देश्य खुशी के महत्व को बढ़ावा देना है ।
  • 2023 विश्व खुशहाली दिवस की थीम हैं -“सावधान रहे, आभारी रहे, दयालु बने

नस्लीय भेदभाव के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस : 21 मार्च

  • वर्ष 1979 के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को international Day for elimination of racial discrimination मनाने का फैसला किया है ।
  • यह दिवस जातिवाद और नस्ल के आधार पर भेदभाव को समाप्त करने के लिए आह्वान करता है ।
  • 21 मार्च 1960 को दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलियां चला कर 69 लोगों को मारा था ।
  • भारतीय संविधान में अनुच्छेद 15 में मौलिक अधिकार के तहत किसी भी व्यक्ति के साथ धर्म, नस्ल, जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है ।

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस : 21 मार्च

  •  संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2012 से प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
  •  इसका उद्देश्य सभी प्रकार के वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है ।
  •  21 मार्च को सूर्य उत्तरी गोलार्ध में वसंत विषुव जबकि दक्षिणी गोलार्ध में शरद विषुव में होता है ।

विश्व जल दिवस : 22 मार्च

  • प्रत्येक वर्ष 1993 से 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य जल के संरक्षण अपव्यय को रोकना और प्रदूषण रहित का उद्देश्य है ।
  • इस दिन का उद्देश्य SDG-6 को पूरा करना है ।
  • जरूर पढ़ें : – 17 SDG Goal List
  • 2023 की थीम है – “जल और स्वच्छता संकट का समाधान तेजी से लाने के लिए बदलाव को तेजी से अंजाम देना” है ।

Earth Hour Day 2023 : 25 मार्च

  • हाल ही में दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार को Earth Hour Day के रूप में मनाया जाता है |
  • यह इस वर्ष 25 मार्च को था, जिसमे रात्रि को 8:30 से 9:30 तक सभी बिजली के बल्ब को बंद किया जाता है |
  • सबसे पहले मार्च में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से शुरू हुआ और अब पुरे विश्व में मनाया जाता है |

अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस : 30 मार्च

  • दिसंबर 2022 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शून्य कचरे कार्यक्रम के महत्व को स्वीकार करते हुए 2023 से हर साल 30 मार्च को International Day Of Zero Waste के रूप में स्वीकार किया, जिसका लक्ष्य हैं Waste management करना |
  • संयुक्त राष्ट्र (UNO) के डाटा के अनुसार प्रतिवर्ष लगभग 2.24 अरब नगरीय कचरा उत्पन्न होता है, जिसमें से केवल 55 फ़ीसदी प्रबंधित संचालित सुविधाओं में फेंका जाता है |

Mahatvpurn Divas March Note :

  • शहीद दिवस 23 मार्च को मनाया जाता है क्योंकि 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी |
  • 23 मार्च के अलावा 30 जनवरी को महात्मा गांधी की हत्या के रूप में भी शहीद दिवस मनाया जाता है |
  • 20 मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया गया जिसकी 2023 में थीम है – “अपने मुँह से गर्व करो
  • 21 मार्च को विश्व कविता दिवस के रूप में मनाया जाता है और 2023 में इसकी थीम है – “ऑलवेज़ बी अ पोएट, इवेन इन प्रोस
  • प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस (TB Day) के रूप में मनाया जाता है और 2023 में इसकी थीम है – “Yes! We can end TB
  • WHO का TB को अंत करने का लक्ष्य 2030 का है, जबकि भारत में TB उन्मूलन का लक्ष्य 2025 तक का है |
  • 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के रूप में मनाया जाता है और 2023 में इसकी थीम है – “थिएटर और शांति की संस्कृति

यह भी जरूर पढ़ें

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

मार्च के महत्वपूर्ण दिवस संबंधित प्रश्न

  1. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?

    विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है | संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1993 से प्रत्येक वर्ष यह दिवस जल संरक्षण के लिए मनाया जाता है |

  2. CISF स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

    CISF स्थापना दिवस 10 मार्च को मनाया जाता है | 10 मार्च 1969 को एक अधिनियम के द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना हुई थी

  3. 2023 में विश्व दिवस कब मनाया गया ?

    2023 में विश्व किडनी दिवस 9 मार्च को मनाया गया है | विश्व किडनी दिवस प्रत्येक वर्ष मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है |

  4. विश्व वन्यजीव दिवस 2023 की थीम क्या है ?

    प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसकी 2023 में थीम हैं – “वन्यजीव संरक्षण के लिए साझेदारी” है ।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा नए अपडेट के लिए अभी हमारे Telegram Channel से जुड़े |

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram