भारत के भौतिक विभाजन में प्रायद्वीपीय भारत में स्थित पठार महत्वपूर्ण हिस्सा है | परीक्षा की दृष्टिकोण से भारत के सभी पठार (List of Plateaus In India In Hindi) की पूरी सूची यहां पर दी गई है, जिसे जरूर पढ़ें |
महत्वपूर्ण बिंदु -
प्रायद्वीपीय पठारी प्रदेश
- प्रायद्वीपीय पठारी प्रदेश दक्षिण भारत में प्रायद्वीपीय भारत में गोंडवाना लैंड का हिस्सा है ।
- यह भारत का सबसे बड़ा भौतिक प्रदेश हैं, जो 16 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है ।
- इसकी ऊंचाई लगभग 600 से 900 मीटर तक हैं तथा यहां पर अनेक पर्वत और पठार पाए जाते हैं ।
मेवाड़ का पठार
- मेवाड़ का पठार मुख्यता अरावली के पूर्व में पूर्वी राजस्थान में स्थित है ।
- इस पठार पर बनास नदी बहती हैं ।
- मेवाड़ के पठार का ढाल पश्चिम से पूर्व की ओर हैं
मध्य भारत पठार
- यह मध्य प्रदेश में स्थित हैं ।
- इसका डाल पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर हैं ।
- यहां से मुख्यतः चंबल नदी बहती हैं जो चंबल के बीहड़ का निर्माण करती हैं ।
बुंदेलखंड का पठार
- बुंदेलखंड का पठार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में स्थित हैं ।
- यहां पर अर्ध शुष्क परिस्थितियां पाई जाती हैं ।
- बुंदेलखंड के पठार का ढाल दक्षिण से उत्तर की ओर हैं, इसलिए यहां की मुख्य नदियां केन और बेतवा दक्षिण से उत्तर की ओर बहती हैं ।
- यहां पर नदिया गहरी घाटियां और जलप्रपात बनाती हैं ।
मालवा का पठार
- मालवा का पठार मुख्यतः मध्यप्रदेश में स्थित है और यह त्रिभुजाकार आकार का है ।
- इसकी औसत ऊंचाई 300 से 600 मीटर हैं ।
- सिगार टॉप यहां की सर्वोच्च चोटी हैं ।
- मालवा के पठार पर लावा की परत के अपक्षय से काली मिट्टी प्रमुखता से पाई जाती हैं ।
- चंबल, कालीसिंध, पार्वती, बेतवा और शिप्रा यहां की प्रमुख नदियां हैं ।
- उज्जैन, इंदौर, आदि मध्य प्रदेश का औद्योगिक क्षेत्र मालवा के पठार पर स्थित हैं ।
बघेलखंड पठार
- बघेलखंड का पठार मुख्यतः मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित हैं ।
- यह कैमूर की पहाड़ियों के पूर्व में स्थित हैं ।
- यह पठार सोन नदी और महानदी के प्रवाह क्षेत्र को अलग करता है ।
दंडकारण्य पठार
- दंडकारण्य पठार छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के क्षेत्र में स्थित हैं ।
- छत्तीसगढ़ में इसे बस्तर का पठार कहते हैं ।
- उड़ीसा में इसे कालाहांडी पठार कहते हैं ।
- यहां पर इंद्रावती और सबरी सिलेरू प्रमुख नदियां हैं ।
- इस पठारी क्षेत्र में लौह अयस्क और बॉक्साइट के भंडार पाए जाते हैं ।
छोटा नागपुर पठार
- छोटा नागपुर पठार मुख्यता झारखंड तथा निकटवर्ती राज्यों में स्थित है ।
- इसकी औसत ऊंचाई 700 मीटर है ।
- यहां की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ हैं ।
- छोटा नागपुर के पठार से दामोदर, उत्तरी कोयल, बराकर, बोकारो, स्वर्णरेखा, आदि नदियां निकलती हैं ।
- दामोदर नदी छोटा नागपुर पठार को दो हिस्सों में बांट दी हैं –
- हजारीबाग पठार (उत्तरी हिस्सा)
- रांची का पठार (दक्षिणी हिस्सा)
- रांची के पठार से स्वर्णरेखा नदी का उद्गम होता है ।
- यहां पर प्रमुख रूप से लौह अयस्क और कोयला पाया जाता है ।
- खनिज संसाधनों से समृद्ध होने के कारण छोटा नागपुर पठार को “भारत का रूर प्रदेश” भी कहते हैं
मेघालय पठार
- मेघालय का पठार छोटा नागपुर पठार का ही विस्तारित हिस्सा है ।
- छोटानागपुर को मेघालय के पठार से मालदा और राजमहल गैप अलग करती हैं ।
- यहां पर लौह अयस्क, यूरेनियम तथा कोयला पाया जाता है ।
- मेघालय के पठार पर स्थित मासिनराम में विश्व की सबसे ज्यादा बारिश होती हैं ।
- नोकरेक यहां पर स्थित विश्व का सबसे ऊंचा बायोस्फीयर रिजर्व हैं ।
- यहां क्लिक करके पढ़िए भारत के सभी बायोस्फीयर रिजर्व
कार्बी आंगलोंग पठार
- कार्बी आंगलोंग पठार असम राज्य में स्थित है ।
- यहां पर मिकिर तथा रंगमा पहाड़ियां स्थित है ।
दक्कन का पठार
- दक्कन का पठार प्रायद्वीपीय भारत में त्रिभुजाकार का है ।
- यहां पर लावा की परत पाई जाती हैं ।
- लावा की परत के अपक्षय से यहां काली मिट्टी पाई जाती हैं, इसीलिए यहां पर कपास उत्पादन सर्वाधिक होता है ।
- दक्कन के पठार का ढाल पश्चिम से पूर्व की ओर हैं यही कारण है कि ज्यादातर पश्चिमी घाट से निकली हुई नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं; जैसे – गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, आदि ।
- दक्कन के पठार को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है –
- महाराष्ट्र का पठार
- यह काली मिट्टी के कारण प्रमुख रूप से कपास उत्पादक क्षेत्र हैं ।
- यहां से गोदावरी और कृष्णा नदी बहती हैं ।
- आंध्रा का पठार
- आंध्रा के पठार को कृष्णा नदी दो भागों में विभाजित करती हैं –
- उत्तर में तेलंगाना और दक्षिण में रायलसीमा
- आंध्रा क पठार का पूर्वी हिस्से को समन्दरा कहते हैं ।
- पेनेरू यहां की प्रमुख नदी है ।
- कर्नाटक पठार
- कर्नाटक के पठार को 600 मीटर की समोच्च रेखा 2 भागों में बांटती हैं –
- उत्तर में बेंगलुरु पठार जहां पर कृष्णा और तुंगभद्रा प्रमुख नदियां हैं ।
- दक्षिण में मैसूर पठार, जहां पर प्रमुख रूप से कावेरी नदी बहती हैं ।
भारत के पठार संबंधित प्रश्न | Plateaus In India
-
छोटा नागपुर का पठार कहां पर स्थित है ?
छोटा नागपुर का पठार मुख्यतः झारखंड में स्थित हैं, जो कोयला और लौह अयस्क के लिए प्रसिद्ध हैं ।
-
दक्कन के पठार की प्रमुख नदियां कौन सी हैं ?
दक्कन के पठार से गोदावरी, कृष्णा, तुंगभद्रा, भीमा, इंद्रावती, आदि नदियां बहती हैं ।
यह भी जरूर पढ़ें –
- भारत के पर्वत श्रेणी और चोटी पूरी जानकारी | Bharat Ke Parvat
- भारत के प्रमुख पठार | Plateaus In India In Hindi
- हिमालय पर्वतीय प्रदेश – भौतिक और प्रादेशिक विभाजन
- ऑस्ट्रेलिया (ओशिनिया) महाद्वीप पूरी जानकारी | Australia Mahadeep
- दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की पूरी जानकारी | South America Mahadeep
- उत्तरी अमेरिका महाद्वीप पूरी जानकारी | North America Mahadeep
- भूकंप क्या है ? भूकंप के कारण, प्रकार, स्केल, भारत में भूकंप के जोन
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा नई अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़े |
इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️